Ramadan Wishes 2019: रमजान में भेजे Facebook, WhatsApp पर शायरियां और मैसेज

    रमजान का पवित्र महीना आ गया सभी लोग खुदा की इबादत के लिए रोजे रखेंगे और सभी लोग एक दूसरे को रमजान की मुबारक बाद भेजेंगे | रमजान पूरे एक महीने होता है इस महीने के अंत में ईद का त्यौहार आता है जिसे सभी भारतवासी हर्षो उल्लास से मनाते है, खास कर मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्यौहार के लिए पहले से ही तैयारी कर के रखते है | सभी मुस्लिम भाई-बहन इस पवित्र महीने में प्रत्येक दिन रोजा रखते है और शाम को नवाज अदा करने के साथ ही रोजा खोलते है |

    Advertisement

    ये भी पढ़ें: Ramadan 2019: रमजान, इस पूरे महीने में क्या करना होता है

    इस बार रमजान का पहला रोजा 7 मई को है | इस दिन सभी लोग एक दूसरे को शुभ कामना सन्देश भेजेंगे | इसके लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस और मैसेज शेयर किये जायेंगे | इस पेज पर कुछ शुभकामना सन्देश दिए जा रहे है आप इनके द्वारा अपने मित्रों और रिश्तेदारों को मुबारकबाद भेज सकते है |

    1. रमजान का चांद देखा, रोजे की दुआ मांगी, रोशन सितारा देखा, आप की खैरियत की दुआ मांगी, रामादान मुबारक
    2. ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना …
    3. रमजान की आमद है रहमतें बरसाने वाला महीना है आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
    4. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी, खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!
    5. बे-जुबान को जब वो जुबान देता है परहें को फिर वो कुरान देता है बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को तोहफे में गुनहगारों को रमज़ान देता है रमज़ान मुबारक
    6. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी गम का साया कभी आप पर न आए दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक  
    7. चांद सूरज और तारे कहने आए हैं तुमको सारे रमज़ान में रोजे की मांगो दुआ और समझो हर सपना पूरा हुआ रमज़ान मुबारक

    ये भी पढ़ें: Ramadan 2019: सहरी-इफ्तार में ये खाए तो बनी रहेगी पूरे दिन उर्जा

    Advertisement