रिलायंस इंडस्ट्री बन गई भारत की नंबर-1 कंपनी, देश की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट यहां से देखें

0
365

अब रिलायंस कम्पनी अपनी ऊंचाइयों में काफी आगे बढ़ चुकी हैं, क्योंकि अब मार्केट कैप के लिहाज से यह इंडस्ट्री भारत की नंबर-1 कंपनी बन गई हैं| इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में काफी तेजी आई है, जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है| वहीं अभी भी कंपनी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी बरकरार है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शुमार है 57 भारतीय कंपनी, 71वे नंबर पर काबिज़ है रिलायंस

जानकारी देते हुए बता दें कि, इस कम्पनी ने पिछले साल सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) को पीछे छोड़ दिया था और अब इसी के साथ  देश में सबसे अधिक आमदनी दर्ज करने वाली कंपनी में अपना नाम सबसे आगे दर्ज कर लिया है| पेट्रोलियम से लेकर, रीटेल और टेलीकॉम जैसे विभिन्न सेक्टर्स में यह कपंनी फैली हुई है| आरआईएल ने वित्त वर्ष 2018- 19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये का कारोबार अपने नाम किया है| वहीं, आईओसी ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 6.17 लाख करोड़ रुपये का एकीकृत कारोबार में अपना नाम दर्ज किया है|  

बाजार कैप 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक  

मंगलवार 9 जुलाई के कारोबार में कंपनी का शेयर एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 2:15 बजे) पर 2 फीसदी बढ़कर 1278 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है|इससे कंपनी की मार्केट कैप 8.07 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है| वहीं, दूसरे नंबर पर अब टीसीएस है|

देश की टॉप-10 कंपनियों की सूची   

(1) रिलायंस इंडस्ट्रीज

(2) टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)

(3) HDFC बैंक

(4) HDFC लिमिटेड

(5) HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड)

(6) ITC (इंडियन टोबैको कंपनी)

(7) SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

(8) इन्फोसिस

(9) कोटक महिंद्रा बैंक

(10) ICICI बैंक

इसे भी पढ़े: Reliance Jio vs Airtel: जिओ बनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

Advertisement