‘नागिन 4′ में इन दो एक्ट्रेस की हुई एंट्री, नया धमाकेदार प्रोमो हुआ जारी WatchVideo

0
687

टीवी के सबसे हाईएस्ट टीआरपी वाले शो ‘नागिन’ के अभी कुछ समय पहले ही समाप्ति हुई है और अब इसका चौथा पार्ट भी तैयार का लिया गया है, जो अब बहुत जल्द दर्शकों के बीच आने वाला है| हर बार की तरह इस बार भी ‘नागिन 4’ में नई नागिन नजर आएगी| ‘नागिन 4’ के प्रोमो में नागिन चेहरा साफ नहीं दिखाया गया हैं, क्योंकि  मेकर्स ने उस नागिन का चेहरा दर्शकों के लिए सरप्राइज रखा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 60 की उम्र में नीना गुप्ता ने किया ऐसा डांस फैन्स भी कह रहे वाह वाह, वीडियो भी हुआ वायरल

बता दें कि इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीक्रेट चेहरे पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं| वहीं ‘नागिन 4’ में अहम भूमिका निभाने वाले कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये हैं, लेकिन अभी कुछ समय पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स से दो जानी-मानी अभिनेत्रियों के नाम की पक्की जानकारी मिली है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ‘नागिन 4’ में टीवी की जानी मानी अभिनेत्री मोना सिंह और क्रिस्टल डिसूजा दिखा देने वाली हैं| ये दोनों इस शो की मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रहेंगी और दोनों ही नागिन के रोल में नजर आएंगी| इसके अलावा इससे पहले नागरानी के लिए अभिनेत्री हिना खान का नाम भी सामने आया था, लेकिन अभी तक लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं की गई है |वहीं बताया जा रहा है कि, ‘नागिन 4’ नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है|  

इसे भी पढ़े: Saaho First Song Released: साहो का ‘साइको सैंया’ सांग हुआ रिलीज, डैशिंग लुक में नजर आए प्रभास और श्रद्धा, Watch Video

Advertisement