Reliance JioGigaFiber को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Jio 600 रुपये महीने पर यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस देगा | काफी लम्बे समय से गीगाफाइबर की टेस्टिंग कर रही जियो कंपनी बहुत जल्द इसे कमर्शल यूज के लिए रोलआउट करने वाली है|
40 डिवाइस हो सकते हैं कनेक्ट
जियो गीगाफाइबर का फायदा अभी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर,
अहमदाबाद, जामनगर, सूरत
और वड़ोदरा जैसे शहरों के यूजर्स को दिया जा रहा हैं | और वहीं बहुत जल्द इसे
देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया
जाएगा। यूजर्स 600 रुपये के प्लान के साथ-साथ 1,000 रुपये खर्च करके भी इसकी कुछ अडिशनल सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त
यूजर्स जियो गीगाफाइबर के स्मार्ट होम नेटवर्क से अपने 40 डिवाइसेज
को भी कनेक्ट कर सकते हैं |
इसे भी पढ़े: JIO लेकर आया नया ज़बरदस्त प्लान यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
पायलट टेस्टिंग
इस समय रिलायंस जियो नई दिल्ली और मुंबई में अपने गीगाफाइबर की पायलट टेस्टिंग करने में लगा हुआ है। टेस्टिंग के दौरान यह यूजर्स को राउटर के लिए 4,500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट लेकर फ्री में 100जीबी डेटा 100Mbps की स्पीड से दे रहा है |
एक साल के लिए मिलेगी फ्री सर्विस
कंपनी जियो गीगाफाइबर के माध्यम से यूजर्स को टेलिफोन और टीवी सर्विस भी बहुत जल्द उपलब्ध कराने वाली है | मिली जानकारी के मुताबिक इस सेवा की शुरुवात 3 महीने के अंतर्गत कर दी जायेगी | जब कमर्शल लॉन्च हो जाएगा तो इसके बाद जियो की यह ब्रॉडबैंड, टेलिफोन और टेलिविजन सेवा एक साल के लिए फ्री कर दी जायेगी । वहीं यूजर्स को इस सर्विस के साथ ही लैंडलाइन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और टीवी चैनलों को यूजर्स तक इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन के माध्यम से दिया जाएगा |
सीसीटीवी फुटेज कर सकते है स्टोर
100Mbps की स्पीड के साथ जियो गीगाफाइबर की मदद से यूजर्स अपने घर और ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य डेटा को भी क्लाउड पर आसानी से स्टोर कर सकेंगे |इसके अतिरिक्त इसे किसी भी डिवाइस से कहीं भी ऐक्सेस करने आप्शन दिया जायेगा |
इसे भी पढ़े: Jioका नये साल पर नया धमाका, 399 का रीचार्ज कराइए और पूरे पैसे वापस पाइए