ऋषभ पंत को राशिद खान ने किया परेशान, मैदान में ही कर दी गुदगुदी, देखें मजेदार वायरल वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर आईपीएलऔर लोकसभा चुनाव को लेकर काफी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है| इसी तरह अब क्रिकेट खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| बता दें, कि IPL 2019 की शुरुवात हो चुकी है, और दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शानदार मुकाबला देखा गया है|

Advertisement

यह भी पढ़े:जीत पर बोले कोहली, इन दो खिलाडियों ने किया कमाल, धोनी-रोहित की सलाह भी आई काम

इस शानदार मुकाबले में फिरोह शाह कोटला स्टेडियममें सनराइजर्स हैदराबादने 5 विकेट से अपनी जीत हासिल कर ली है| इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पोजीशन पर पहुंच गयी है| इस मैच की शुरुवात होने से पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत और राशिद खानने जमकर मस्ती की, जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

मैच से पहले दोनों ही टीमें मैदान में प्रैक्टिस करने में लगी थी, उस समय पंत भी बैटिंग प्रैक्टिस में काफी बिजी थे तभी हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानी स्पिनर राशिद खान पंत के पास पहुंचकर पंत के कमर में गुदगुदी करने लगे, क्योंकि उस समय खान का मूड मस्ती करने का था| 

यह भी पढ़े: दुनिया में मेसी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले फुटबॉलर – जानिये कितने करोड़ रुपए मिलते हैं महीने

Advertisement