रिश्ते, इश्क और बर्बादी की ऐतिहासिक दास्तां ‘कलंक’ अब 17 अप्रैल को होगी रिलीज़

आगामी 17 अप्रैल को फिल्म ‘कलंक’ रिलीज होने जा रही है| इस फ़िल्म में शानदार भूमिका निभाने वाले एक्ट्रेस शामिल हैं| इस फ़िल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर रिश्ते, इश्क और बर्बादी की ऐतिहासिक दास्तांन वाली फ़िल्म ‘कलंक’का टीज़र जारी  कर दिया गया हैl यह एक पीरियड ड्रामा है, और इस फ़िल्म में आपको संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ रहना काफी पसंद आयेगा|

Advertisement

यह भी पढ़े: Badla Box Office Collection Day 4: – अमिताभ-तापसी की फिल्म ‘बदला’ ने मचाया धमाल

जानकारी देते हुए बता दें, कि यह फिल्म पहले 19 अप्रैल को रिलीज होनी थी, वहीं अब इसे दो दिन पहले ही17 अप्रैल को रिलीज़ कर दी जायेगी। इस फ़िल्म के पहले रिलीज होने का भी एक कारण हैं, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टी से इसे पहले रिलीज किया जा रहा है| इस फ़िल्म की कल्पना करण जौहर के पिता यश जौहर ने लगभग 15 साल पहले की थी, जिसे अब पूरा करने में सफल हो पाए हैं| यह फिल्म अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी हैl

इस फिल्म की कहानी राजा-रजवाड़ों और उनकी रियासतों की है l बता दें, कि इस फ़िल्म में संजय दत्त आपको बलराज चौधरी का किरदार निभाते हुई दिखाई देंगे, तो वहीं माधुरी दीक्षित-बहार बेगम का और वरुण धवन –ज़फर का वहीं अलिया भट्ट – रूप के रोल में दिखाई देंगी तथा आदित्य रॉय कपूर- देव चौधरी का सोनाक्षी सिन्हा – सत्य चौधरी का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी|

फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 वर्षों के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं, उनके साथ सितारों की इस भीड़ में कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी हैं l

यह भी पढ़े: “बदला” मूवी रिव्यू -मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस-थ्रिलर शौक़ीन लोगो के लिए ज़बरदस्त है ये फिल्म

Advertisement