10वीं पास के लिये रेलवे में 4103 पदों भर्ती, यहां से करे आवेदन

Railways Recruitment 2019: साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर अपरेंटिस पदों की भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं | Eligible Candidates 8 दिसंबर 2019 तक scr.indianrailways.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं | रेलवे भर्ती बोर्ड, इसके माध्यम से कुल 4,103 पदों पर भर्ती करेगा |

Advertisement

ये भी पढ़े: IBPS SO Notification 2020: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 09 नवंबर 2019

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 08 दिसंबर 2019 (11.30 P.M)

फीस जमा होने की तिथि – 08 दिसंबर 2019

परीक्षा तिथि (Exam Date) – जल्दी घोषित की जाएगी

योग्यता (Eligibility) –

कैंडिडेट्स का चयन 10वीं के अंकों और ITI सर्ट‍िफिकेट के आधार पर किया जायेगा |

आयु सीमा (Age Limit):

18 से 24 वर्ष तक आयु के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है |

SC/ ST और OBC वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 100 रु०

SC/ ST/PWD (PH) – शून्य (Nil) रु०

महिलाओं के लिए – शून्य (Nil) रु०

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

Eligible कैंडिडेट्स 09 नवंबर से 08 दिसंबर 2019 तक SCR की Official Website – scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन => यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: UPTET 2019 के लिए आवेदन शुरू

Advertisement