रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की बनीं अध्‍यक्ष, इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला

आज गुरूवार 26 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व चैयरमैन एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन यानी TNCA का अध्यक्ष चुन लेना का ऐलान कर दिया गया है। अब इस ऐलान के बाद रूपा गुरुनाथ भारत की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जो स्टेट क्रिकेट संघ की अध्‍यक्ष बन गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन आज, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में हुई स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने वाले  श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ के पति गुरुनाथ मयप्पन हैं| बता दें कि, इसमें शामिल होने की वजह से ही गुरुनाथ मयप्पन पर लाइफटाइम का बैन लगा दिया गया था, लेकिन रूपा को चेन्नई में हुई टीएनसीए की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग में राज्य क्रिकेट संघ का मुखिया  घोषित किया गया है|

आपको बता दें, बुधवार 25 सितंबर की शाम को नोमिनेशन होने के समय एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की इकलौती प्रत्याशी ही रही थीं। ये चुनाव टीएनसीए के नियमों के आधार पर कराया गया है|

इसे भी पढ़े: NSA डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती ने कसा तंज, कहा- ‘पहले बिरयानी खाई थी, अब क्या हलीम खाएंगे?’

Advertisement