आर्टिकल 370: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष ने पाकिस्तान की चिट्ठी पर टिप्पणी करने से किया इनकार

0
417

आर्टिकल 370: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो जाने के बाद आज शुक्रवार 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआना रोनेका ने भारत द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के संबंध में पाकिस्तान की चिठ्ठी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, यह ऐसी चिठ्ठी हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जानें की बात कही गयी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, बहस जारी

दरअसल, न्यूयॉर्क में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष से पाकिस्‍तान द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के संबंध में पत्र लिखा गया जिस पर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्‍होंने इस सवाल को गंभीरता से पूरा सुना और इसके बाद कहा- कोई टिप्‍पणी नहीं |

वहीं पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री धमकी भरे लहजे में यह कह चुके हैं, कि वह अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे को संयुक्‍त राष्‍ट्र में लेकर जाएंगे। बता दें कि, सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष ने पाकिस्‍तान के पत्र पर कोई टिप्‍पणी न करने के जवाब ने काफी कुछ साफ किया है। वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्‍तान  चीन की शरण में चला गया है। इस समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन के दौरे पर ही चल रहें हैं। वहां पहुंचने के बाद वो चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अन्य नेताओं से मुलाकात करके बातचीत करेंगे| इसी देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, शाह महमूद वहां जम्‍मू-कश्‍मीर का ही मुद्दा प्रमुखता से उठा सकते हैं |

इसे भी पढ़े: केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में प्रस्तुत किया बिल

Advertisement