एयरपोर्ट पर विकलांग महिला के साथ सुरक्षाकर्मी ने की बदसलूकी, CISF प्रमुख ने घटना पर जताया खेद

0
496

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक भारतीय-अमेरिकी विकलांग महिला के साथ बदसलूकी करनी का मामला सामने आया है| बता दें कि, एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने 28 वर्षीय एक विकलांग महिला के साथ बदसलूकी की है| जिसकी शिकायत करते हुए विराली मोदी ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के प्रमुख को ई-मेल किया है|

Advertisement

मेल में उन्होंने बताया कि, जब वह अपनी व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट के सुरक्षा परिसर में पहुंची, तो सुरक्षा अधिकारी ने उनसे खड़ा होने के लिए कहा| इस पर उन्होंने सुरक्षा अधिकारी को बताया कि 2006 में रीढ़ की हड्डी में चोट आने के कारण वह खड़ी नहीं हो सकती हैं| विराली मोदी के इतना कहते ही सुरक्षा अधिकारी ने अपने अफसर को बुला लिया और उनसे कहा कि, वह (मोदी) खड़े न हो सकने की एक्टिंग कर रही है, और यह केवल एक ड्रामा है| विराली मोदी कथित घटना के समय दिल्ली से मुंबई जा रही थीं|

इसे भी पढ़े: स्वरा भास्कर के साथ हुई बदसलूकी, शिकायत करने पर मुंबई पुलिस ने दिया यह रिप्लाई

CISF प्रमुख को लिखे अपने ई-मेल में विराली मोदी ने लिखा, ‘विकलांगता के कारण मैं अपनी व्हीलचेयर ले जाती हूं, जिसे मैंने कार्गो के रूप में चेक-इन काउंटर पर जमा करा दिया था| जहाज में सीट पर बैठने में मदद करने के लिए मैंने एक कुली हायर किया था, लेकिन सुरक्षा परिसर में मुझे आपकी एक सुरक्षा महिला अधिकारी द्वारा सबसे खराब अनुभव का सामना करना पड़ा|’ इस शिकायत पत्र का एक स्क्रीन शॉर्ट उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया | अपनी शिकायत में मोदी ने आगे लिखा, ‘उसने मुझे खड़े होने के लिए मजबूर किया| भले ही कुली और मैंने उससे कई बार कहा कि मैं खड़ी नहीं हो सकती, लेकिन उसने मेरी जांच करने से इनकार कर दिया|’

मोदी ने कहा, ‘मैंने अधिकारी को अपना पासपोर्ट भी दिखाने की कोशिश की, जो साबित करता है, कि मैं व्हीलचेयर उपयोगकर्ता होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करती हूं, लेकिन वह अपने अधिकारी को बुलाने के लिए चली गई और कहने लगी कि मैं एक्टिंग कर रही हूं और यह नाटक है|’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उससे संपर्क किया तो उसने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया, उसने मुझे अपना नाम बताने से भी इंकार कर दिया| मुझे उसका नाम नहीं मिला, क्योंकि वह इस तरह से खड़ी थी, जहां से मैं उसका नाम टैग नहीं देख सकती थी| आखिरकार एक वरिष्ठ स्टाफ सदस्य आया और उसने एक मैनुअल जांच की और मुझे जाने देने के लिए कहा|’

बाद में विराली मोदी ने कहा कि, CISF प्रमुख ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया, उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, ‘मुझे दिल्ली में CISF के प्रमुख का फोन आया, जिन्होंने इस स्थिति के बारे में खेद व्यक्त किया और कहा कि जब भी मैं दिल्ली में हूं, उनसे मिलूं |’ इसके आगे मोदी ने लिखा, ‘बेशक, यह स्थिति का हल नहीं हो सकता, लेकिन यह विकलांग लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने की दिशा में एक कदम है |’  

इसे भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी की प्रियंका चतुर्वेदी के साथ उनके ही कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, twitter पर जाहिर की निराशा

Advertisement