शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को लिया निशाने पर और सिद्धू के समर्थन में कहा – जुबान फिसल गई है..

0
283

लोकसभा चुनाव में इस बार टिकट न मिलने के कारण भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बॉलीवुड ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गये है| कांग्रेस पार्टी में आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनावी सभा में विवादित भाषण देने के आरोप में कटिहार के बारसोई थाना में एफआईआर दर्ज की जाने पर  सिद्धू के समर्थन में लगातार कई ट्वीट किये हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में हुई शामिल, लखनऊ सीट से लड़ सकती है चुनाव

सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘अच्छे लोगों को क्यों निशाना बनाया जाता है जब वे दिल से बोलते हैं? सम्मानित नवजोत सिंह सिद्धू ने हमेशा राष्ट्रहित की बात की है. क्या उन्हें केवल इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि अब वह ‘सरजी’ की पार्टी का हिस्सा नहीं हैं |

इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए कहा, पंजाब के अमृतसर के लोकप्रिय नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रभावी और रचनात्मक काम किए हैं. उसे बिना किसी सूचना के हटा दिया गया. वह एक अद्भुत इंसान के साथ-साथ स्टार प्रचारक भी हैं. ‘गलती करना मानव का स्वभाव’ है फिर भी….

इसी के साथ कहा, ‘जुबान फिसल गई है…किसी को भी अपनी शख्सियत और ख्याति के आदमी को कलंकित करने का अधिकार नहीं है. जय हिन्द!  

ये भी पढ़े: कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा – आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें

Advertisement