SSC MTS Result 2019 : कल घोषित हो सकता है एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट

0
461

SSC MTS Result 2019 Date and Time: SSC MTS टीयर-1 में पास होने वाले Candidates को टीयर-2 और टीयर-3 के एग्जाम को भी पास करना अनिवार्य होगा। टीयर-2 एग्जाम डेट पहले ही शेड्यूल्ड है कर दी गई है, जिस परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जायेगा।

Advertisement

एसएससी की तरफ से मिले आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में लगभग 19 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए। इस परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त के मध्य किया गया। इस परीक्षा को 39 शिफ्टों में आयोजित किया गया था। एमटीएस जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी की नॉन गजैटिड नॉन मैनिस्ट्रैरियल पोस्ट है।

ये भी पढ़े: UPTET 2019 के लिए आवेदन शुरू, करें रजिस्ट्रेशन

जानकारी देते हुए बता दे कि पहले इस एग्जाम के परिणाम 25 अक्टूबर 2019 को घोषित होने थे परन्तु अब यह रिजल्ट मंगलवार (05 नवंबर 2019) को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in जारी किया जाएगा।

SSC MTS रिजल्ट => यहाँ देखें

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ देखें

ये भी पढ़े: एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशनहुआ जारी, आवेदन शुरू

Advertisement