‘तनु वेड्स मनु’ का नेक्स्ट पार्ट बनने में अभी और लग सकता है वक्त

बॉलीवुड की बेहतरीन और अपने दम पर फ़िल्म बनाने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनोट की सभी फिल्मे सुपरहिट रहती है | वहीं हिट फ्रेंजाइची ‘तनु वेड्स मनु’ के दोनों ही पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन किया था। इन दोनों ही फिल्मो के डायरेक्टर आनंद एल राय थे, और तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस फ़िल्म का तीसरा पार्ट भी बहुत जल्द बनकर रिलीज होगा |

Advertisement

यह भी पढ़े: कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘पंगा’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी यहाँ से जाने

जानकारी देते हुए बता दें, कि कंगना ने‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के समय बताया था, कि फिल्म का तीसरा इंस्टॉलमेंट तैयार जा रहा है और कुछ समय बाद आनंद इस फ़िल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं । हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने के लिए अभी भी डिस्कशन जारी है,  इसलिए इस फ़िल्म का नेक्स्ट पार्ट बनने में समय लग सकता है |   

इसके साथ ही कंगना अपनी बायोपिक भी लेकर आ रही हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,इसकी कहानी राइटर विजयेंद्र प्रसाद लिखने वाले हैं, उन्होंने कंगना की फ़िल्म‘मणिकर्णिका’ की भी स्क्रिप्ट लिखी थी। इस बात की जानकारी स्वयं विजयेंद्र ने दी है कि ‘हां मैं ही इसकी कहानी लिख रहा हूं |

जानकारी देते हुए बता दें कि 2019 में कंगना की दो और फिल्मे रिलीज होने वाली हैं, पहली तो‘मेंटल है क्या’ में कंगना राजकुमार राव और ‘पंगा’ में वो जस्सी गिल और ऋचा चड्डा के साथ नजर आयेंगी |

यह भी पढ़े: कंगना के साथ खड़ी हुई #MeTooसे हड़कंप मचाने वाली तनुश्री

Advertisement