तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की ली चुटकी, कहा – भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए

Elections 2019: लोकसभा चुनाव के 6 चरण तक मतदान पूरा हो चुका है, वहीं अब आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा| बिहार में मतदान 7वें चरण के अंतर्गत होना है, जहां कुल आठ सीटों पर मतदान होगा| इसी कड़ी में अब लालू यादव के बेटे व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: मायावती ने PM मोदी को लिया निशाने पर, और चुनाव आयोग पर भी उठाये सवाल

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए घोषणा पत्र जारी करने को लेकर ट्वीट किया है|

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा है, कि भाजपाई से मत डरिए, वरना लोग कहेंगे कि एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया|  गुरुवार 16 मई को तेजस्वी ने इसी मसले पर ट्वीट करते हुए कहा , ”आदरणीय नीतीश चाचा जी, आख़िरी चरण के आख़िरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए| भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए| अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया| सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता, स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने?”

इसे भी पढ़े: “Modilie” शब्द के अर्थ को बताते हुए राहुल गाँधी ने किया वेबसाइट भी साझा – पढ़े पूरी बात विस्तार से

Advertisement