बंगाल हिंसा पर बोले कुमार विश्वास कहा – मतदान की ताक़त दादाओं-दीदीयों को सबक़ सिखाएगा

लोकसभा चुनाव को लेकर अभी 7 चरण के मतदान के लिए चुनाव रैलियों का दौर जारी हैं, वहीं मंगलवार 14 मई को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में कहर सा उमड़ पड़ा है| इतना हीं नहीं, बंगाल से लेकर दिल्ली तक हर तरफ इस हिंसा को लेकर माहौल काफी गर्म बना हुआ  है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: दिल्ली में मतदान पूरा होने के बाद कुमार विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा – बस अब “लगभग” दो सौ दिन और!

जानकारी देते हुए बता दें, कि भड़की हिंसा की पृष्ठभूमि चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार रोकने के लिए फैसला सुनाया गया| इसी मामले को लेकर कवि कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस घटना को दुखद बतलाया और कहा, भाषा-संस्कृति व विरासत की पुण्यभूमि जल रही है|

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”वीभत्स हो रही है बंगाल की जंग ! लोकतंत्र के हर मानक संस्थान की धज्जियाँ उड़ रही हैं ! जीत-हार जिसकी भी हो, मर्यादा हार रही है, भारतीय चुनावों की लोकतांत्रिक परम्परा हार रही है, नेताओं की विश्वसनीयता हार रही है ! दुखद है, कि भाषा-संस्कृति व विरासत की पुण्यभूमि जल रही है”  इस ट्वीट के साथ कुमार ने एक हैशटैग का भी यूज किया, जिसमें उन्होंने  #BengalBurning लिखा|

इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए कहा कि , ”जो कुछ बंगाल में हो रहा है, वो बंगाल की महान और गौरवशाली परम्परा के सर्वथाविपरीत है! आशा है बंगाल का भद्रलोक मतदान की ताक़त से ऐसे दादाओं-दीदीयों को सबक़ सिखाएगा! मासूम जनभावनाओं के शोषण से अचानक सत्ता पाए ऐसे अराजक, कितने खतरनाक होते हैं, जानता हूं”|

इसे भी पढ़े: Election 2019: बंगाल में प्रचार पर लगा दी गई रोक – कांग्रेस ने ‘लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन’ बताया

Advertisement