फिल्म तुर्रम खां का है अगर आपको भी इतंजार तो यहाँ से जानिए क्या है Releasing date

0
366

राजकुमार राव  का 31 अगस्त को जन्मदिन मनाया जाता है, उन्होंने इस साल अपना 35वां जनमंदिन सेलिब्रेट किया है। राव के इसी ख़ास मौके पर उन्हें स्पेशल गिफ्ट के तौर पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने फिल्म तुर्रम खां की रिलीज डेट फाइनल  करके जारी कर दी है। नुसरत के साथ राजकुमार की यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज कर दी जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म मिमी का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

वहीं हंसल ने अपने ट्विटर पर एक मैसेज के साथ यह जानकारी देते हुए  लिखा- विशेष लोग, विशेष फिल्म और एक विशेष दिन। जन्मदिन की शुभकामनाएं और एक सरप्राइज। हमारी अगली फिल्म तुर्रम खां 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

अब इस फ़िल्म की रिलीज डेट आने के बाद राजकुमार राव और नुसरत भरूचा बेहद  खुश दिखाई दे रहें हैं। इसके बाद दोनों ने हंसल के ट्वीट को री-पोस्ट करते हुए अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए ट्वीट किया है|  

इससे पहले राजकुमार राव और नुसरत भरूचा  2010 मे फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में एक साथ  काम किया था| वहीं  फिल्म ‘तुर्रम खां’ हंसल मेहता द्वारा निर्देशित की गई है, बता दें कि, उन्होंने ने भी इससे पहले राजकुमार के साथ ‘सिटीलाइट्स’, ‘शाहिद’ और ‘ओमेर्टा’ में काम किया था।

इसे भी पढ़े: एक्टर प्रभास की मेगाबजट फिल्म ‘साहो’ आज सिनेमाघरों में होगी रिलीज, फैंस का इंतजार हुआ ख़त्म

Advertisement