TVS ने लॉन्च की न्यू Bike अपाचे RR 310, पहले ग्राहक बने महेंद्र सिंह धोनी

0
800

भारत में TVS मोटर कंपनी ने TVS अपाचे RR 310 का अपडेटेड मॉडल बाजार में उतार दिया है| इस बेहतरीन मॉडल खरीदनें वाले पहले ग्राहक महेंद्र सिंह धोनी बन गए है| रेस के अनुसार यह बाइक ट्यून किए गए स्लिपर क्लच से लैस है| इस बाइक में स्लिपर क्लच लगा  दिए जाने से यह बाइक अधिक स्टेबल हुई है| यह बेहतरीन बाइक में नया फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पतंजलि ब्रांड का टोन्ड मिल्क हुआ लॉन्च, जानिए कितनी रखी गई इसकी कीमत

वहीं जानकारी देते हुए बता दें, कि जिन ग्राहकों के पास अपाचे RR 310 पहले से है, वो भी इस सिस्टम को बाइक में अपडेट करवा सकते हैं, जो TVS रेसिंग एक्सेसरी पर आपको प्राप्त हो जाएगा| दिल्ली में नई अपाचे RR 310 की एक्सशोरूम कीमत 2 लाख 27 हज़ार रुपए रखी गई है| बता दें, कि जैसे ही यह बाइक लॉन्च हुई वैसे ही इसके पहले ग्राहक भारतीय क्रिकेट टीम के महारथी महेन्द्र सिंह धोनी बने हैं|

TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ के एन राधाक्रश्णन ने बाइक लॉन्च पर कहा कि, “हम रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच वाली TVS अपाचे RR 310 लॉन्च करते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं, और हमें विश्वास है कि हमारे पुराने और नए ग्राहक परफॉर्मेंस में हुए अपडेट को पसंद करेंगे| यह सुपर प्रिमियम मोटरसाइकल नई तकनीक से लैस है, जिससे स्वतः ही यह बेहतरीन परफॉर्मेंस बाइक बनती है| हम चाहते हैं, कि पहले से जिन ग्राहकों ने TVS अपाचे RR 310 खरीदी है, उन तक भी इस तकनीक को पहुंचाया जा सके| यह अपडेटेड मोटरसाइकल रेसिंग पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है |”

इसे भी पढ़े: Hyundai Venue और Creta में Confusion है तो खरीदने से पहले ये देख ले

Advertisement