Home Politics Election बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी से आपराधिक मामलो में लिप्त...

बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी से आपराधिक मामलो में लिप्त सांसदों को लेकर पूछे यह सवाल

0
368

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाने के बाद एक बार फिर मोदी सरकार ने अपनी सत्ता कायम कर ली है| इसके बाद बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी से उन सांसदों को लेकर सवाल पूछा है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले अभी भी लंबित पड़े हैं |

इसे भी पढ़े: स्मृति ईरानी के करीबी रहे BJP कार्यकर्ता की हत्या मामले में, पुलिस ने तीन संदिग्ध आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें, कि सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 542 सांसदों में से 233 (43 फीसदी) सांसदों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे अभी भी लंबित पड़े हुए हैं| इनमें से 159 (29 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले की शुरुवात हो चुकी हैं| चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी शोध संस्था ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक अलायंस’ (एडीआर) की अध्ययन रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है| प्रकाश राज ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि, क्या ये सांसद कानून से परे हैं?

बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी  से सवाल करते हुए ट्वीट किया हैः ‘डियर सुप्रीम लीडर…देश को आपके नाम पर ही वोट देने के लिए कहा गया था…एक रिपोर्ट कहती है कि हमारे 43 फीसदी सासंद आपराधिक मामलों वाले हैं…इनमें से 116 सांसद आप ही की पार्टी के हैं, जो आपके कुल जीत के आए सांसदों का 39 फीसदी है और वे आपके काफी करीब हैं, तो क्या अब वे कानून से बहुत दूर हैं? ऐसे ही पूछा…’

इसे भी पढ़े: रामदेव की तीन बच्चे वाली टिप्पणी पर भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी और ये कहा