कप्तान विराट कोहली के इस ट्वीट से एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें हुई तेज़

रविवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा की अटकलें काफी तज हो गई और इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर, क्रिकेटरों और पत्रकारों के बीच भी तजी से चलती रही हैं| वहीं माना जा रहा है कि, यदि ये बात सच साबित होती है, तो इसका जिम्मेदार कप्तान विराट कोहली को माना जाएगा क्योंकि कप्तान विराट कोहली के इस ट्वीट से एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें और तेज हो गई है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस, जानिए क्या है वजह

वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के मैच की धोनी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर दाल दी थी| भारत ने उस मैच में छह विकेट से अपनी जीत दर्ज की थी, जिसमें कोहली और धोनी ने 67 रन की साझेदारी की थी| 

कोहली ने ट्वीट किया ,‘ऐसा मैच जो मैं कभी नहीं भूल सकता| खास रात| धोनी ने मुझे ऐसे दौड़ाया जैसे फिटनेस टेस्ट के लिये दौड़ना होता है. ‘ बस फिर क्या था! इसी के बाद बाद से धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें लगने लग गई| इस समय अमरीका में छुट्टियां मना रहे धोनी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं|

भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के समय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये अटकलें कौन लगाता है| यह सही नहीं है| ‘धोनी ने जून जुलाई में विश्व कप के बाद से ब्रेक लिया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार लगातार गर्म है|”

इसे भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने रचा नया इतिहास, चार गेंदों पर लिए चार विकेट

Advertisement