ट्विटर इंडिया सर्वे के में निकलकर आई लोकसभा चुनाव को लेकर ये बात सामने – आप भी पढ़े

भारत में पहली बार वोट करने वाले योग्य युवाओं में से 90% लोग लोकसभा चुनाव 2019 में अपना पहला मतदान करेंगे| इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर द्वारा किए गए एक सर्वे ‘पॉवर ऑफ 18’ से प्राप्त हुई है| ट्विटर ने 18 से 22 वर्ष की आयु वाले उन युवाओं के बीच सर्वे किया, जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे| चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार, इस वर्ष डेढ़ करोड़ लोग पहली बार वोट देंगे|

Advertisement

ये भी पढ़ें: युवा बदलेगा सियासी गणित, सभी दलों की है इस वोट बैंक पर नजर

1.ट्विटर द्वारा किये गए सर्वें में 72% लोग यह मानते हैं, कि वह ट्विटर पर पोस्ट करके जनता के बीच चुनाव से जुड़े सवालों के माध्यम से भाग ले रहे है

2. 54.6% लोगों द्वारा ट्विटर के इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग किसी मुद्दे या अभियान के लिए समर्थन इकट्ठा करने में किया जाता है, इसके अतिरिक्त 54.4% युवाओं का मानना है कि वह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी बात रखने के लिए करेंगे

3.सर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवा राजनीति को लेकर काफी सक्रिय है, और फर्स्ट टाइम वोटर्स में से 90% ने कहा, कि वह  आगामी चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे

4.सर्वे में शामिल ट्विटर यूजर्स  में 80% ने माना है, कि देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा तत्काल प्राप्त हो जाती है

5.सर्वे में शामिल नॉन ट्विटर यूजर्स ने माना है, कि सोशल मीडिया अखबार के बाद दूसरा सबसे अच्छा माध्यम है, जिससे देश-दुनिया की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है

ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और नयी सूची

Advertisement