UP Bed Counseling 2019: आज से शुरू है बीएड काउंसिलिंग के पहला चरण, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

0
336


उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग प्रक्रिया आज 6 जून से शुरू की जाएगी |  इसके लिए बुधवार देर रात को वेबसाइट खोल दी गयी है | काउंसिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी| प्रथम चरण में 1.12 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को 18 जून तक तथा इससे अधिक रैंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 28 जून तक कराई जाएगी|

Advertisement

ये भी पढ़ें: 12th के बाद भी अब कर सकते है बीएड, एनसीटीई ने लगाई इस पर मुहर

अभ्यर्थी अपने लॉग इन आइडी के माध्यम से काउंसिलिंग के लिए वेबसाइट को ओपन कर सकते है| यहां पर कॉलेज का चयन करने के बाद आपको फीस जमा जमा करना होगा| इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपनी मार्कशीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी| जिन अभ्यर्थियों ने परस्नातक के माध्यम से परीक्षा में भाग लिया था वह उसके प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे |

राज्य प्रवेश परीक्षा बीएड समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने कहा कि “काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले चरण में किन्हीं कारणों से शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा”|

पंजीकरण शुल्क- 750 रुपये                             

पंजीकरण तिथि- 9 जून

कॉलेज आवंटित- 11 जून तक

ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी को इसकी अधिकारी वेबसाइट http://upbed2019.in/ पर जाना होगा | यहाँ पर आपको UP Bed Counseling 2019 का एक लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर आपको क्लिक करना है| इसके बाद अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा | अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जायेगा | यहां पर पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा |

अब आपको कॉलेज चयन और फ़ीस का भुगतान करना होगा | इसके बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा | आप इस प्रकार से बीएड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करनें हेतु => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़ें: NCTE ने 4 वर्षीय बीएड की मान्यता प्रक्रिया रोकी

Advertisement