UP Board 10th 12th Result 2019: बोर्ड ने रिजल्ट कर लिया है तैयार, अब अनुमति मिलने पर जल्द ही घोषित होगा परिणाम

0
395

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लम्बे समय से अपने परिणामों के बारे में जानने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहें है | इसलिए इनके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकि इन परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार कर लिए गये है लेकिन अभी शासन से रिजल्ट की घोषणा करने अनुमति नहीं मिल पाई है जिसकी वजह से  अभी तय नहीं किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा किस दिन की जायेगी |

Advertisement

इसे भी पढ़े:JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा परिणाम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन परीक्षाओं के नतीजे सचिव नीना श्रीवास्तव और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों ने दिल्ली में अपनी उपस्थिति में तैयार करवाएं हैं | जानकारी देते हुए हुए बता दें कि नतीजों की तय गई तारीख के मुताबिक उसके चौथे दिन बाद नतीजे जारी किये जाते हैं | अगर रिजल्ट की तारीख मंगलवार 23 अप्रैल को तय की जाती है तो रिजल्ट 26 अप्रैल तक जारी हो सकता हैं |

इस वर्ष रिजल्ट घोषित करने में देरी किस लिए हो रही इस बात का कोई कारण नहीं बताया गया है | इस बार इंटर में बोर्ड ने दो दर्जन से भी ज्यादा विषयों में दो प्रश्नपत्र के स्थान पर एक ही पेपर कर दिया था |

इसे भी पढ़े:NVS रिजल्ट 2019 कक्षा 6: यहाँ से जानिए कब आ रहा है 6thक्लास में एंट्रेंस का परिणाम, पूरी डीटेल यहाँ पर

Advertisement