यूपी डीएलएड रैंक लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UP DElEd Rank List 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने UP D.El.Ed का रैंक लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल बुधवार 17 जुलाई को जारी कर दिया है। वहीं इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी  विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रैंक लिस्ट और काउंसलिंग लिस्ट देखने के बाद डाउनलोड कर सकते है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: उत्तर प्रदेश दारोगा भर्ती : अब पास होने के लिए लाने होंगे 35 फीसदी अंक

बोर्ड के मुताबिक, जो अभ्यर्थी 1 से 25,000 रैंक हासिल करनें वाले छात्रों के लिए चुनाव भरने की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 19 जुलाई है| वहीं सीट आवंटन परिणाम 20 जुलाई को जारी होगा और 21 जुलाई से 5 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा|

जाकारी देते हुए बता दें कि, काउंसलिंग का आयोजन कुल तीन राउंड में किया जाएगा, इसके बाद 6 अगस्त को आवंटन और काउंसलिंग का अंतिम परिणाम  भी जारी कर दिया जाएगा | 

अभ्यर्थी ऐसे कर डाउनलोड 

1.रैंक लिस्ट और काउंसलिंग लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाएं

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी, जिसमें अभ्यर्थी मांगी सारी जानकारी भरकर सबमिट करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी  रैंक लिस्ट डाउनलोड कर लें

5.अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं

UP DELEd Merit List 2019 देखने के लिए => यहाँ क्लिक करें

UP DELEd Choice Filling 2019 शेड्यूल => यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़े: आईसीएआर एआईईईए के नतीजे कल होंगे जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देख पाएंगे

Advertisement