यूपी ग्राम पंचायत चुनाव – 2021 में सोशल मीडिया पर भी निर्वाचन आयोग द्वारा निगरानी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके बारे में सभी जिलाधिकारियों को बुधवार को निर्देश जारी कर दिए गये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किये आदेश में बताया गया है कि चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली विविध सामग्री जैसे फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप और संदेश पर विशेष तौर पर निगरानी रखने की जरूरत है।
यूपी पंचायत चुनाव: शुक्रवार को हाेगी सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर सुनवाई
मनोज कुमार द्वारा पत्र में बताया गया है, कि प्राय: यह देखने को मिलता है कि जनसाधारण तक गलत, भ्रामक और सनसनी फैलाने वाली सूचनाएं एसएमएस, एमएमएस और सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जाती हैं, जिससे वजह से काननू-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से लेकर समाप्त होने तक सभी जिले के मीडिया सेल को पूरी तरह सतर्क किया जाए और जिससे एमएमएस, एसएमएस, सोशल मीडिया पर वायरल सभी तरह के मैसेज पर नजर रखी जाए। चुनाव के दौरान गलत, भ्रामक और सनसनीखेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।