World Cup 2019:गौतम गंभीर के सुझाव पर शाहिद अफरीदी ने इन लोगो को शिक्षित किए जाने की जरूरत बताया

0
362

वर्ल्ड कप 2019 का वार्म – अप मैच के साथ आगाज हो चुका है, भारत के बेहतरीन खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी  के बीच आय दिन बयानबाजी हुआ करती है | काफी बार  ये  दोनों पूर्व क्रिकेटर मैदान पर भी एक दूसरे से उलझते हुए नजर आये थे  |  वहीं गौतम गंभीर ने एक सुझाव दिया जिसके बाद अफरीदी ने भी कुछ ऐसा कहा |

Advertisement

इसे भी पढ़े: आईसीसी ने जारी की वर्ल्ड कप में कमेंटरी की सूची – जाने किसे मिल पायी जगह

गौतम गंभीर ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर पाकिस्तान स‍मर्थित आतंकियों के हमले के बाद एक बयान देते हुए कहा था कि, भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्‍म कर लेना चाहिए | गौतम गंभीर की इस राय के बारे में जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी  से पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा, ‘क्‍या कोई समझदार इंसान इस तरह की बात कर सकता है | इस तरह की बात करने वाले लोगों को शिक्षित किए जाने की जरूरत है |’  जानकारी देते हुए बता दें कि वर्ल्‍डकप 2019  में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्‍टर में मुकाबला होगा |

पुलवामा हमले के बाद भारत के क्रिकेट जगत में कुछ क्रिकेटरों की तरफ से इस तरह की राय भी आई थी कि, टीम इंडिया को वर्ल्‍डकप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए | पुलवामा हमले के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा था कि, बीसीसीआई या तो पाकिस्तान के साथ सारे क्रिकेट संबंध तोड़ ले या हर स्तर पर उसके साथ खेले क्योंकि ‘सशर्त प्रतिबंध ‘नहीं हो सकता |

इसे भी पढ़े: IPL 2019, Final: बॉलीवुड एक्टर ने युवराज सिंह के लिए ये क्या कह दिया  

Advertisement