चुनाव आयोग द्वारा हटा ली गई आचार संहिता, अब फिर से शुरू हो सकेंगे विकास कार्य


17वीं लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग नें आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान को समाप्त कर दिया है। पूरे देश में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी| भारतीय जनता पार्टी नें पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बना ली है।

Advertisement

चुनाव आयोग नें लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।

ये भी पढ़े: चुनाव में ट्विटर पर भी छाए योगी, बने 3 लाख नए फालोअर  

चुनाव आयोग के सचिव की ओर से इस सम्बन्ध में रविवार को सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है, कि लोकसभा चुनाव के साथ आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम राज्यों की विधान सभाओं के चुनाव तथा कुछ उप चुनावों को लेकर आयोग द्वारा लगायी गयी आचार संहिता अब समाप्त हो गई है।  

चुनाव आचार संहिता के कारण विकास कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गये थे। पूर्व में जिन कार्यों की स्वीकृति मिली थी, सिर्फ उन्हीं कार्यों को किया जा रहा था। नए कार्य को शुरू करने पर रोक लगी थी। आचार संहिता हटने के साथ ही अब एक बार फिर से प्रदेश सरकार विकास कार्यों को शुरू कर सकेंगे, साथ ही प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी आयोजित हो सकेगी। प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों में विकास कार्यों की जानकारी तथा भ्रमण भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: बिहार में सबसे ज्यादा दबा NOTA का बटन, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Advertisement