Home Breaking News सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर दिया बयान, कहा –...

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर दिया बयान, कहा – ‘कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कर रहे कोशिश’

0
322

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद से ही लगातार बयान जारी कर रहा है, वहीं अब सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा, कि कुछ लोग हैं जो जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं| 

इसे भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन राव सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी लॉन्च पै़ड फिर से किया सक्रिय

इसी के साथ रावत ने कहा कि, हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट है| अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने की तैयारी में है| इसे लेकर हमनें अपनी सेना को पहले ही अलर्ट किया हुआ है| हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं| सेना प्रमुख ने आगे कहा कि, समय के साथ-साथ घाटी में चीजें समान्य हो रही है,  लेकिन कुछ लोग हैं जो ऐसा नहीं चाहते हैं, इसलिए वह माहौल बिगाड़नें की हर संभव कोशिश कर रहे हैं|

जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान सेना ने कल रात लगभग 11 बजे जम्मू-कश्मीर के तंगधार में बिना उकसावे के एलओसी पर गोलाबारी करने लगे थे| इस गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक स्थानीय नागरिक ने भी अपनी जान गँवा दी| इसके साथ ही इस आतंकी हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल भी हो गए थे| इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने यह कार्रवाई शुरू कर दी थी| इस बात की जानकारी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है|

इसे भी पढ़े: भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों की शहादत का लिया बदला, 10 पाकिस्‍तानी सैनिक सहित चार लांचिंग पैड तबाह