उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने इस कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया| योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश का वर्ष 2019-20 बजट पेश किया| इस बार का बजट पिछले साल 2018 में पेश किये बजट से 12 फीसदी अधिक है| इस बजट को पेश करने से पहले बैठक हुई, जिसमें प्रस्ताव पास किया गया |
इस बार पेश किये गये बजट में मुख्यमंत्री योगी ने कई नई योजनाओं को शामिल किया है |वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण हेतु एक करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। मुख्यमंत्री ने यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया है | प्रदेश सरकार ने इस बार 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। जिसमे नयी योजनाओं की बात करें तो 2 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख रुपये नई परियोजनाओं को प्रास्तावित किया गया है।
बजट के मुख्य अंश
1.उत्तर प्रदेश का कुल बजट 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ रुपये का है
2.नई परियोजनाओं के लिए 2 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख रुपये निर्धारित
3.वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण हेतु 1 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
4.संस्कृति विभाग में मथुरा वृंदावन के मध्य आडोटोरियम के निर्माण हेतु 8 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी अपने बजट भाषण में सबसे पहले प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर आये| इसके बाद उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस का जिक्र किया |इस बजट में योगी जी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 1194 करोड़ रूपये, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के लिए 1000 करोड़, बुंदेलखंड एक्प्रेस के लिए 1000 करोड़ रूपये और डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रूपये,स्मार्ट सिटी योजना के लिए 758 करोड़ रूपये, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 6 लेन के लिए 100 करोड़ की सुविधा दी गई है, इसके अतिरिक्त स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत 58 हजार 770 ग्राम पंचायत को शौचालय मुहैया कराए गये हैं |
इसके अतिरिक्त इस बजट में आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोजेक्ट मिशन के लिए 1298 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए 111 करोड़ रुपये, , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़, प्रदेश के जनपदों में 100 शैया युक्त चिकित्सालयों के निर्माण के लिए 47 करोड़ 59 की सुविधा दी गई है |
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 175-175 करोड़ों रूपये दिए गये है | वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण के लिए 150 करोड़ रूपये प्रदान किये गये है इसके अतिरिक्त दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ कॉरीडोर, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के तहत 400 करोड़ दिए है |
वहीं बेसिक शिक्षा के लिए 18 हजार 485 करोड़ रूपये दिए गये है औरODOP के लिए 250 करोड़ रूपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के लिए 100 करोड़, गाँवो में गौ-शाला बनवाने के लिए247 करोड़ 60 लाख रुपये और शहरों में इधर-उधर घूमने वाले पशु आश्रय योजना के लिए 200 करोड़ रुपये, दीनदयाल उपाध्याय डेरी योजना के लिए 64 करोड़, रूपये इस बजट में पेश किये गये हैं |
मथुरा में डेरी के लिए 56 करोड़, उत्तर प्रदेश दूध डेरी के लिए 5 करोड़ रुपये, दुग्ध संघों और समितियों का फिर से निमार्ण करानेके लिए 93 करोड़ रुपये प्राप्त कराए गये हैं | वहीं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लिए 942 करोड़ रुपए दिए गये है |
पर्यटन विभाग हेतु
1.अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास हेतु 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था
2.गढ़मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों की समेकित विकास हेतु 27 करोड़ की व्यवस्था
3.उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 125 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित
4.पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन हेतु 70 करोड रुपये और प्रो पुआर टूरिस्ट के लिए ₹50 करोड़ की व्यवस्था
5.बजट में वाराणसी में लहर तारा तालाब कबीर स्थल और गुरु रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित
6.प्रयागराज में ऋषि भारद्वाज आश्रम का विकास किया जाना प्रस्तावित है