Home Technology दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन Nokia 9 PureView जिसमे मिलेगा 5 कैमरा

दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन Nokia 9 PureView जिसमे मिलेगा 5 कैमरा

0
355

स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड की कम्पनी HMD Global नें पांच कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के पीछे 5 कैमरे हैं। तीन मोनोक्रोम और दो आरजीबी लेंस रियर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं |  

इस फ़ोन में मौजूद सारे कैमरे एफ/ 1.82 अपर्चर वाले हैं। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफ़ोन में यूजर्स को5.99 इंच 2K स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जाएगा और यह यूजर्स को  लगभग699 डॉलर (करीब50,000 रुपये) में प्राप्त होगा । यूजर्स इस स्मार्टफ़ोन की खरीददारी मार्च से कर सकते हैं |

इस फ़ोन के 5 कैमरों में से 2 फुल कलर के कैमरे दिए गये हैं, और 3 कैमरे मोनोक्रोम हैं, जो ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी करने के लिए दिए गये हैं इसके अतिरक्त सेल्फी लेने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यूजर्स को मिलेगा |

इस फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है | इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा| इसकी बैटरी 3,320 एमएएच की दी गई है| इसकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी| इसके साथ ही इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी इस तरह के कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद हैं। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलाया जा सकता है|