Home Education 68500 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अब जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट...

68500 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अब जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यूपी सरकार को नोटिस

0
377

उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती कोर्ट में लटकी पड़ी है जिससे अभ्यर्थी बहुत ही परेशान है | 68500 सहायक शिक्षक भर्ती शुरुआत से विवादों का हिस्सा रही जिसके लिए सीबीआई जाँच के आदेश दिए गए थे | इस जाँच में बहुत बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं के साथ हेर- फेर के मामले भी देखने को मिलें |

ये भी पढ़ें: शिक्षकों पदों पर 14 हजार से अधिक निकली बंपर भर्तियां

सीबीआई जाँच का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल बेंच ने दिया | इस फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने डबल बेंच में याचिका दायर की थी जिसके बाद डबल बेंच ने सीबीआई जाँच के आदेश को निरस्त कर दिया गया | सीबीआई जाँच के आदेश को निरस्त करने के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी | सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए डबल बेंच के फैसले पर रोक लगाकर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है | यह आदेश जस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को जारी किया है |

उत्तर प्रदेश में 68, 500 सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला वर्ष 2018 का है | इसमें कुछ लोगों को चयन पत्र जारी कर दिया गया है और वह कार्यरत भी है |

ये भी पढ़ें: टीईटी की अनिवार्यता को लेकर हाई कोर्ट बोला : कानून बनने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर नियम लागू नहीं जानें यहाँ से