उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की 69000 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित 6 जनवरी 2019 को 11 बजे अपराहन से 1:30 बजे अपराहन के मध्य किया जायेगा| इस परीक्षा में 4,30,439 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में किसी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग न किया जा सके, इसके लिए सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गये है|
इस परीक्षा में सबसे मुख्य बात यह है, कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु आपको प्रवेश पत्र, फोटो लगा हुआ पहचान पत्र तथा बीएड, बीटीसी या फिर डीएड का मूल प्रमाण पत्र यह तीन दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है | इन डाक्यूमेंट के बिना आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे | अभ्यर्थी काले बॉल प्वाइंट पेन व इन प्रमाणपत्रों के अतिरिक्त कुछ और नहीं ले जा सकते । ऐसा इसलिए किया जा रहा है, कि परीक्षा केन्द्र में किसी भी स्थिति में साल्वर प्रवेश ना कर पाये ।
विभाग ने प्रदेश भर में कुल 800 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें प्रयागराज में 105 केंद्र, वाराणसी 35 केंद्र बनाए गए हैं | जबकि आगरा में 32000 हजार अभ्यर्थी, लखनऊ में 41448, कानपुर 33383, वाराणसी में 35182 और मेरठ में 38237 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे| सभी परीक्षा केंद्र शहर की सीमा में बनाए गए हैं|
इस बार की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकार के एक नियम संशोधित कर दिया है | इस बार लिखित परीक्षा के लिए कोई कट ऑफ निर्धारित नहीं किया गया है| इस परीक्षा के 60 फीसदी नंबर जोड़े जाएंगे, वहीं दसवीं (10nth), बारहवीं (12th), स्नातक (Graduation) और बीटीसी/डीएड/बीएड के 10-10 फीसदी अंक जोड़े जाएंगे|