उत्तर प्रदेश में कई बार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनाने में आई है| वहीं अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब नें कहर बरसाया है, जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई है| यह घटना बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र की है, जहाँ जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई |
इसे भी पढ़े: इस हॉलीवुड एक्टर की पुल से गिरकर हुई मौत, अंतिम समय में लिखी ऐसी बात – यहां जाने
रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि, रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों ने सोमवार और मंगलवार की रात को शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई| इसी बीच उनमें से एक-एक कर कम से कम दस लोगों की मौत हो गई | यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया, एक जिला प्रशासन अधिकारी, आठ पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है|
इसी के साथ गौतम ने बताया, कि मरने वालों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं| मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, हालाँकि घटना की जांच जारी है| घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी| इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर गहरा दुःख जाहिर करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को फौरन मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं|
इसे भी पढ़े: अजय देवगन के पिता Veeru Devgan का मुंबई में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन