लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई हैं| वहीं एक बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी आज 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे| मोदी के साथ आज और भी कई नेता शपथ लेंगे, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है, कि किसे कौन सा पद दिया जायेगा ?
इसे भी पढ़े: एक महीने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं होंगे शामिल,टीवी चैनलों से की अपील
अभी प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले गुरुवार 30 मई की सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे| जहाँ उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को पहले श्रद्धांजलि दी| इसके बाद उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया |
जानकारी देते हुए बता दें, कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे| इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता भी उपस्थित रहेंगे|
इस शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा करने के लिए बुधवार 29 मई को मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक लंबी बैठक की| इसके बाद ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने नये मंत्रिमंडल की व्यापक रूपरेखा को तय किया है| वहीं उम्मीद है, कि नये मंत्रिमंडल में अधिकतर वरिष्ठ मंत्रियों को बरकरार रखने के साथ-साथ इसमें कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा|
इसे भी पढ़े: अब PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगी ममता बनर्जी