आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी द्वारा गौतम के नामांकन पर उठाए ‘गंभीर’ सवाल

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वी दिल्ली में महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को टिकट दिया है। इस बार पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर का मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के साथ है। 

Advertisement

ये भी पढ़े: भाजपा सांसद उदित राज हुए अब कांग्रेस में शामिल, फिर क्या बोले

बता दें, कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी| वहीं अब गौतम गंभीर के जवाब से संतुष्टि जताते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने आपत्ति को खारिज कर दिया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, आतिशी ने गौतम गंभीर के नामांकन पत्र के साथ दिए गए एफिडेविट को लेकर सवाल किये थे। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने गौतम गंभीर को नोटिस भेज कर बुधवार 24 अप्रैल 3:00 बजे जवाब देने के लिए आमंत्रित किया था|

आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था, कि गौतम गंभीर द्वारा दिए गये नामांकन के समय लगाये गये स्टाम्प पेपर की तारीख और उस पर लगे नोटरी स्टाम्प की तारीख में फर्क है, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए|

आतिशी द्वारा की गई आपत्ति पर गौतम गंभीर के वकीलों ने नोटरी रजिस्टर को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पेश करते हुए कहा था, कि जिसे आम आदमी पार्टी बैक डेट की नोटरी स्टाम्प बता रही है, वो दरअसल नोटरी रजिस्टर का सीरियल नम्बर है।

ये भी पढ़े: उमर अब्दुल्ला के ‘जम्मू-कश्मीर के लिए अलग PM की मांग’ पर ट्विटर पर भिड़े गौतम गंभीर – दिया करारा जवाब

Advertisement