अखिलेश ने योगी के दावों पर कहा – भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं

0
290

योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी के दावों पर सवाल उठायें है| प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी के दावों पर एक ट्वीट कर कहा, कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं, इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में ‘ठोकीदार’ से त्रस्‍त जनता को कोई राहत नहीं है|

Advertisement

यह भी पढ़े: अब SP-BSP साथ मिलकर करेंगे चुनावी रैली, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

जानकारी देते हुए बता दें, कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान अपने दो वर्षों में प्रदेश में किए गए सारे कामकाजों का लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि, बीते दो वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुए|

प्रदेश में निवेश बढ़ा है, इसी के साथ कहा कि 1990 के बाद सपा को चार बार और बीएसपी को तीन बार प्रदेश का कामकाज चलाने का अवसर दिया गया| सात बार के सपा-बसपा के शासन काल में प्रदेश में व्यापक अराजकता का एक दौर शुरू हो गया था|

यह भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर बोले अखिलेश यादव – मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! इसका मतलब बता दीजिए

Advertisement