हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था जिस कारण बीजेपी ने सोमवार को होने वाली अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को रद्द कर दिया था | अब यह चुनाव समिति की बैठक मंगलवार (आज) को होगी | इस बैठक से कयास लगाये जा रहे है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है |
पर्रिकर जी के निधन से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है, इस दौरान बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक और अपने सभी कार्यकर्मों को रद्द करने का फैसला किया था इस बीच यूपी समेत अन्य राज्यों के प्रमुख नेताओं की पार्टी आलाकमान के साथ बैठक होनी थी | अब यह सभी कार्यक्रम मंगलवार को होंगे | यूपी कोर ग्रुप के नेताओं की रविवार को बैठक थी, बैठक अभी शुरू ही हो पायी थी की इसी बीच पर्रिकर जी के निधन की सूचना आयी जिस कारण से बैठक को तुरंत ही स्थगित कर दिया गया था |
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने यूपी में 7 सीटें महागठबंधन को देने का किया फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी | इससे पहले शनिवार को चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है, जोकि देर रात तक चली थी | इस बैठक के बाद पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश की विधानसभाओं के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट ही जारी कर पायी थी |
अभी तक बीजेपी की तरफ से लोकसभा की एक भी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है | पार्टी के कई नेताओं ने जानकारी दी है, कि पूरी उम्मीद है कि मंगलवार को लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिससे उम्मीदवार अपने नामांकन करने और चुनाव प्रचार को शुरू करने के लिए तैयारियां कर सकें |
ये भी पढ़ें: अपर्णा यादव का सम्भल से कटा टिकट , समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट