दिग्विजय ने स्वीकारी कमलनाथ की चुनौती- बोले जहां से राहुल कहेंगे लडूंगा चुनाव

अब एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की चुनौती स्वीकार कर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है। जानकारी देते हुए बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ दिन पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से अपील करते हुए प्रदेश की सबसे मुश्किल सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था |

Advertisement

इसे भी पढ़े: राहुल गांधी के ‘मसूद अजहर जी’ बयान पर मचा सियासी घमासान, भाजपा ने कसा तंज

वहीं अब दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि,“धन्यवाद कमलनाथ जी को जिन्होंने मप्र में कांग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूं।”

18 मार्च को ‘दिग्गी राजा’ के नाम से लोकप्रिय पार्टी के महासचिव ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘राघौगढ़ की जनता ने 1977 में जनता पार्टी की लहर के दौर में भी मुझ पर भरोसा जताया और जीत दिलाई। चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है। मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे, मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं’|

बता दें कि मध्यप्रदेश में 7 दिसम्बर 1993 से 8 दिसम्बर 2003 तक की अवधि में 10 साल तक कांग्रेस की सत्ता के सिंह ने तीसरी बार सरकार बनाने में असफलता पाने की वजह से खुद को प्रदेश की राजनीति से दूर कर लिया था।

इसे भी पढ़े: जींद उपचुनावः पहली बार यहाँ खिला ‘कमल’, रणदीप सुरजेवाला सीट नहीं बचा पाए

Advertisement