Lok Sabha Election 2019: भाजपा सांसद ने लिखा, ‘आएगा तो राहुल गांधी ही – जाने क्या है वजह

लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरण पूरे हो चुके है, अब सभी को मतगणना का इन्तजार है | निर्वाचन आयोग के द्वारा 23 मई की सुबह से मतगणना कराई जाएगी| इसके लिए सभी न्यूज चैनल और राजनीतिक पंडितों ने अपने- अपने एग्जिट पोल जारी किये है, जिसमें कई लोगों द्वारा बयानबाजी की जा रही है|

Advertisement

इस बयानबाजी में ट्विटर का जमकर यूज किया जा रहा है| सभी अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर रहे है, इसी में भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में राहुल गाँधी पर कटाक्ष किया जा रहा है| इसमें कहा गया है कि ‘आएगा तो राहुल गांधी ही – थाईलैंड टूरिज्म’ लिखा है|

ये भी पढ़े: गिरिराज सिंह ने Exit Poll पर कहा – एग्जिट पोल देखकर सम्पूर्ण विपक्ष राजनीतिक रुप से आई सी यू में

बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘इसमें कुछ मदद नहीं कर सकता, लेकिन शेयर कर दिया | जिसने भी इसे बनाया है वह एक जीनियस है, ‘भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने अभी कुछ दिन पहले विपक्षी महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ कहा था| इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि, “भारत के लोग ‘महाठगबंधन’ को कभी भी वोट नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग हमेशा खुद को राजनीति से ऊपर रखते हैं”|

आपकी जानकारी के लिए यहाँ पर बता दे कि बाबुल सुप्रियो पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने के लिए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है| इस एफआईआर पर बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया था कि “छह चरणों तक आयोग ने चुप्पी साधे रखा, जबकि लोकतंत्र और मानवता की ममता और उनकी सहयोगियों द्वारा हत्या होती रही|”

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री कैसे चुना जाता है : क्या है योग्यता, अधिकार, शक्तियां हिंदी में

Advertisement