IIT Bombay से BTech युवक ने ज्वॉइन की रेलवे ग्रुप डी की नौकरी

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक बॉम्बे आईआईटी से बीटेक और एमटेक करने के बाद कुमार श्रवण ने रेलवे की ग्रुप डी में नौकरी ज्वॉइन की है। इसे सरकारी नौकरी का क्रेज कहें या फिर रोजगार के सीमित अवसर, लेकिन कुमार श्रवण ने ट्रैक मेंटेनर बन कर मिसाल पेश की है। पटना बिहटा पालीगंज निवासी कुमार श्रवण के अनुसार कोई नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती। जीवन में जो अवसर मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए| इस तरह अच्छी सोच रखने वाले इस अभ्यर्थी की पोस्‍टिंग 30 जुलाई को धनबाद रेल मंडल में हुई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीरः इरमीम शमीम ने पहले प्रयास में पास की एम्स एमबीबीएस की परीक्षा

दसवीं और बारहवीं में अच्छे नम्बर प्राप्त करने वाले कुमार श्रवण ने  2010 में आईआईटी जेईई में सफलता हासिल कर ली थी| उनकी कटेगरी रैंक (सीएमएल) 1,570 थी| पढ़ने वाले इस अभ्यर्थी ने आईआईटी मुंबई में इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री कोर्स में दाखिला लिया था| इसके बाद साल 2015 में उन्होंने एक साथ बीटेक और एमटेक की डिग्री प्राप्त की थी| उनकी ब्रांच मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस की थी|  

श्रवण ने बातचीत में बताया कि, सरकारी जॉब में जो सेक्यूरिटी है, वह प्राइवेट जॉब में नहीं| इसी के साथ बताया कि, कोर्स पूरा होने के बाद आईआईटी में कैंपस के लिए कई कंपनियां आईं थीं लेकिन सभी नन कोर सेक्टर में जॉब दे रही थीं, लेकिन उन्‍होंने ये रास्‍ता चुना|

इसे भी पढ़े: UPSSSC Boring Technician 2019 : 10वी पास कैंडिडेट के लिए ज़बरदस्त जॉब ऑफर

Advertisement