कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होते ही डाउन हुई मैनिफेस्टो वेबसाइट, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

0
297

लोकसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार 2 अप्रैल को कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है| कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को जारी करने के लिए अलग से वेबसाइट बनाई है| वहीं घोषणा पत्र जारी होने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस की यह साइट बंद कर दी गई| इस पर कांग्रेस ने ट्वीट किया|

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा इलेक्शन 2019 : फेसबुक ने चुनाव के मद्देनजर 687 पेजों को हटाया, अधिकतर पेज कांग्रेस के, क्या रही वजह

कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि – ‘अभी हमारे मेनिफेस्टो वेबसाइट पर बहुत ट्रैफ़िक है – हम जल्द ही वापस आएंगे.’ इस पर एक यूजर ने कहा- ‘चल झूठे.’

इसके बाद लोगों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया दीपक अंजाना ने लिखा कि – ‘कोई और जोक सुनाओ.’ इसी के साथ कुछ लोगों ने कहा, कि कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो का पीडीएफ फाइल शेयर कर दें जिस पर कुछ यूजर्स ने लिंक साझा किया| अशोक कौशल ने लिखा कि सर्वर अच्छा लगाओ| 

यह भी पढ़े: BJP का बड़ा दांव, वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापली NDA के उम्मीदवार बने

Advertisement