कोरोना वायरस : देश में कहां कितना फैला कोरोना, देखिये यहाँ पूरी लिस्ट

भारत में नॉवेल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार तक 138 कन्फर्म मामले देखने को मिले हैं । जिसमे से 24 मरीज विदेशी हैं । नॉवेल कोरोना वायरस से ग्रसित 13  मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी हैं ।

Advertisement

2 अप्रैल तक यूपी में हुए सभी स्कूल, कॉलेज और मल्टीप्लेक्स बंद

नॉवेल कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है ।  नोवल कोरोना वायरस के पहले संक्रमण की पुष्टि मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भी हो चुकी है । इसे मिलाकर भारत में  कोरोना संक्रमित कुल 138 केस देखने को अब तक मिल चुके हैं । इसमें से 22 कोरोना संकर्मित विदेशी हैं । जिनमे से कोरोना संक्रमित तीन व्यक्तियों की मौत भी हो गयी है ।

सरकार ने उठाया कदम, मास्क और हैंड सैनिटाइज़र को आवश्यक वस्तु घोषित किया गया

भारत सरकार की ओर से सभी नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोकने हेतु कई कदम भी उठाए जा चुके हैं । कोरोना से संक्रमित व्यकित जो विदेश में फसें हैं, उन्हें भी सरकार वापस लेन का कार्य कर रही है ।  भारत में अबतक कहां कितने केस सामने आए, देखें राज्य वार सूचि

कैलाश मानसरोवर यात्रा भी कोरोना वायरस से अछूती नहीं : पढ़ें पूरी खबर

क्रम संख्या राज्य पॉजेटिव केस (भारतीय) पॉजेटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1. दिल्ली 7 2 1
2. हरियाणा 1 14  
3. केरल 26 2 3  
4. राजस्थान 2 2 3  
5. तेलंगाना 4 1  
6. उत्तर प्रदेश 14 1 4  
7. लद्दाख 3  
8. तमिलनाडु 1  
9. जम्मू-कश्मीर 3  
10. पंजाब 1  
11. कर्नाटक 11 1
12. महाराष्ट्र 36 3 1
13. आंध्र प्रदेश 1  
14. उत्तराखंड 1  
15. ओडिशा 1  
16. प. बंगाल 1  
    113 22 13 3

Coronavirus Helpline Number: Toll-Free COVID-19 तत्कालीन सेवा नम्बर

Advertisement