म्यामांर में आज सोमवार सुबह एक तीव्र गति वाला भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। भूकंप के यह झटके सुबह 08:19 बजे महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि नगालैंड के तुएनसांग के 132 किलोमीटर पूर्व में इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है।
ये भी पढ़े: Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित पूर्वी यूपी, एमपी, असम में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
फिलहाल इस भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर में आए इस भूकंप के झटकों से अफरा तफरी का माहौल देखा गया।
भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के नीचे बताया जाता है। मौसम विभाग ने बताया, कि भूकंप के झटके भारत के डिब्रुगढ, दिमापुर सदर, इम्फाल, नागांव और सिल्चर इलाकों में भी महसूस किए गए।
ये भी पढ़े: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने जारी की चंद्रयान-2 से ली गई चंद्रमा की पहली तस्वीर