गोरखपुर सीट से उपचुनाव जीतने वाले गठबंधन सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में हुए शामिल

0
340

आज 4 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में एक पार्टी शामिल हो चुकी है| बता दें, कि कुछ समय पहले ही निषाद पार्टी ने समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया है| जिसके बाद अब वह पार्टी बीजेपी में शामिल हो गयी है|  इसके पहले खबरें आ रही थी, कि निषाद पार्टी का भाजपा में विलय हो जाएगा, लेकिन भाजपा नेता जेपी नड्डा ने जानकारी दी थी, कि राष्ट्रीय निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन में हमारी सहयोगी बनी हुई है|

Advertisement

यह भी पढ़े: बीजेपी (BJP) – अपना दल का गठबंधन, अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव

भाजपा के यूपी प्रभारी जेपी नड्डा ने संकेत देते हुए कहा हैं, कि प्रवीण निषाद बीजेपी के गोरखपुर से उम्मीदवार हो सकते हैं, चुनाव लड़ना संसदीय प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, तो प्रवीण चुनाव लड़ेंगे| इसी के साथ उन्होंने कहा, कि निषाद पार्टी से गठबंधन होने से पूर्वांचल में बीजेपी और मजबूत होगी|

दूसरी ओर निषाद पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, कि उप्र में रामराज के साथ निषाद राज होगा| मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वो गठबंधन में रहने के बावजूद भी पूरा प्रयास करेंगे|

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली हो गई थी| जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे| उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी चिन्ह्न पर प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया था, जिसमें प्रवीण निषाद ने यहां से जीत हासिल की थी| 

यह भी पढ़े: परेश रावल की लोकसभा सीट से BJP ने इस नेता को दिया टिकट, तो रावल ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया

Advertisement