शुक्रवार 19 जुलाई को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2004 बैच के अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव घोषित कर दिया गया है| वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है| आदेश के अनुसार, नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से को-टर्मिनस आधार पर या अगले आदेश तक, जो पहले हो, तक के लिए प्रभावी होगी| इससे पहले कुमार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक के तौर पर नियुक्त थे|
इसे भी पढ़े: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की बहुमत साबित करनें की समय सीमा ख़त्म
कुमार के लिंकेडइन अकाउंट के मुताबिक, वह आईआईटी-बंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल किये हुए हैं, इसके साथ ही वह रूस और आस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर काम कर चुके हैं| इसके अलावा गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भरत लाल का राष्ट्रपति कार्यालय से तबलदला कर दिया गया है इसके बाद अब उन्हें जलशक्ति मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर नियुक्तकर दिया गया है| भरत लाल राष्ट्रपति सचिवालय में अतिरिक्त सचिव थे|
इसे भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, मृतकों के परिजनों से जा रही थीं मिलने