कर्नाटक में एक असाधारण स्थिति उत्पन्न हो गई है| राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से विधानसभा में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से पहले बहुमत साबित करने को कहा था, लेकिन यह समय-सीमा समाप्त हो चुकी है और विश्वासमत परीक्षण पर वोटिंग अब तक नहीं हुई है| मीडिया के मुताबिक राज्यपाल ने एचडी कुमारस्वामी को अब एक नया पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें शुक्रवार को छह बजे तक बहुमत साबित करना होगा|
Live Update
03:49 PM, 19-JUL-2019
कर्नाटक में चल रहे सियासी घमासान पर राज्यपाल वजूभाई वाला ने फिर सीएम एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखते हुए उन्हें बहुमत साबित करने के लिए शाम छह बजे तक का वक्त दिया है ।
02:23 PM,
विश्वास मत चर्चा पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, ‘चर्चा अभी भी पूरी नहीं हुई है और अभी 20 सदस्यों का भाग लेना बाकी है। मुझे नहीं लगता कि यह आज खत्म होगा और यह सोमवार को भी जारी रहेगा।’
इसे भी पढ़े: कर्नाटक संकट: आज कुमारस्वामी अपना बहुमत सिद्ध कर सकते है
02:01 PM,
कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, ‘राज्यपाल के आदेश का पालन करना है या नहीं इसका निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे क्योंकि उन्हें पत्र भेजा गया था। इसलिए वहीं इसपर फैसला करेंगे।’ इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है ।
01:57 PM,
विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप रेवन्ना (राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के भाई) पर नींबू ले जाने के लिए आरोप लगाते हैं। आप (भाजपा) हिंदू संस्कृति पर विश्वास करते हैं लेकिन उनपर आरोप लगाते हैं। वह अपने साथ नींबू लेकर मंदिर जाते हैं। आप लोग उनपर काला जादू करने का आरोप लगाते हैं। क्या काले जादू से सरकार को बचाना संभव है? मैंने आप सभी के जिलों को फंड दिया है। लेकिन आप (भाजपा) कहते हैं कि मैं केवल दो-तीन जिलों का मुख्यमंत्री हूं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए, हम इस पर चर्चा करेंगे। आप लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।’
01:38 PM,
राज्यपाल वजुभाई वाला की स्पीकर केआर रमेश कुमार को विश्वास मत कराने की समय-सीमा अब बिलकुल भी नहीं रह गई है। इसपर स्पीकर ने कहा, ‘जब तक चर्चा पूरी नहीं हो जाती, तब तक आप विश्वास मत के लिए वोट नहीं दे सकते।’
01:25 PM
जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा नेता योगेश्वर उनके पास पांच करोड़ रुपये का ऑफर लेकर आए थे। मगर उन्होंने पैसा लेने से मना कर दिया।’ इसी के साथ कहा कि भाजपा नेता ने उनसे वादा किया था कि यदि मैं उनके साथ जाउंगा तो वह मुझे 30 करोड़ रुपये देंगे।’ कुमारस्वामी ने कहा कि, मेरे विधायकों को 40-50 करोड़ रुपये का ऑफर मिल रहा है।’
इसे भी पढ़े: कर्नाटक संकट : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस्तीफे पर स्पीकर ही करें फैसला
01:20 PM
स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसद श्रीमंत पाटिल ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है, ‘मैं अपने निजी काम से चेन्नई गया था और मुझे सीने में दर्द हुआ। मैंने अस्पताल में दिखाया और डॉक्टर की सलाह के बाद मुंबई आया हूं। जहां मैं भर्ती हूं। इसी कारण मैं सत्र में शामिल नहीं हो सकता। भाजपा ने मेरा अपहरण नहीं किया है।’
01:15 PM
विधान सौधा में कुमारस्वामी ने भाजपा को ललकारते हुए कहा कि आप जितनी कोशिश कर रहे हैं। उससे मैं देखना चाहता हूं कि आप कितने दिन सत्ता में रहते हैं। इसी के साथ कहा कि मैं यहां आग पर बैठा हूं। मेरे घर पर कोई सुरक्षा नहीं है। मेरे बारे में लोग गलत बोल रहे हैं। मेरे घर पर कोई सुरक्षा नहीं है। सम्मान के साथ जो लोग रह रहे हैं उन्हें मारा जा रहा है। ईमानदार लोग कहां जाएं?
12:05 PM,
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान कहा कि 14 माह के बाद हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। जेडीएस-कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के साथ ही उसे गिराने के लिए माहौल तैयार किया जाने लगा। इसी के साथ कहा कि, मैं किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा लेकिन वह अब भी भगवान से यही सवाल पूछते हैं कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया। कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने सत्ता के दुरुपयोग का प्रयास नहीं किया। कुमारस्वामी ने भाजपा से कहा कि चलिए चर्चा करते हैं। आप अब भी सरकार बना सकते हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। आप सोमवार को यह कर सकते हैं या मंगलवार को भी। मैं सत्ता का दुरुपयोग नहीं करुंगा।
11:51 AM,
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने श्री चांमुडेश्वरी देवी मंदिर की 1001 सीढ़ियां चढ़कर प्रार्थना की ताकि बीएस येदियुरप्पा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकें।
इसे भी पढ़े: Karnataka: कर्नाटक की सियासत हलचल पर, बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा अपना फैसला