भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को किया खारिज, कहा – पीएम मोदी ने कभी नहीं मांगी मदद

भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे का हल द्विपक्षीय बातचीत से ही होगा| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया और कहा, ‘हमने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रेस को दिये उस बयान का देखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान अनुरोध करते हैं, तो वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कुमारस्वामी सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का करेगी सामना

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया है, उन्होंने कहा कि भारत का लगातार यही रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाये| रवीश कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत के लिए सीमापार आतंकवाद पर रोक जरूरी होगी| भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से समाधान के लिए शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र का अनुपालन आधार होगा|’

जानकारी देते हुए बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि यदि भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं| डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था, कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी थी| वहीं, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ होना पसंद करूंगा |’ इमरान खान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया और कहा कि यदि अमेरिका सहमत है, तो एक अरब से अधिक लोगों की प्रार्थना उनके साथ होगी|  

इसे भी पढ़े: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम मोदी को जारी किया नोटिस, 21 अगस्त तक माँगा जवाब

Advertisement