IRCTC का आईपीओ 30 सितंबर को हो सकता है लॉन्च, यहाँ पढ़े पूरी खबर

0
298

भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी कंपनी Indian Railway Catering and Tourism Corp Ltd (IRCTC) 30 सितंबर को अपना Initial Public Offering (IPO) लॉन्च कर सकती है। यह ऐसी कम्पनी है जो रेलवे के लिए टिकट बेचने का काम करती है। इसके साथ ही यह कम्पनी खान-पान सेवाओं को मैनेज करने का काम करती है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 3 साल में ट्रेन 18 को हर ट्रैक पर दौड़ने का लक्ष्य, रेलवे ने जारी किया नया टेंडर सिस्टम 

वहीं अभी कुछ समय पहले ही फाइनेंस मिनिस्टर ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर दी थी।  यह कटौती हो जाने के बाद शेयर मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अब इस बीच  कम्पनी IPO को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है|

इस मामले से जुड़े एक शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘IRCTC के प्रस्तावित IPO के जरिए सरकार को 480 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है।’ अब उम्मीद  की जा रही है कि, बुधवार 25 सितंबर को इसके प्राइस बैंड की घोषणा की जा सकती है, क्योंकि सरकार IPO के माध्यम से 2 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के प्लान में है। जिसमें कंपनी की 12,5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है|

ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रोस्पेक्टस के मुताबिक, IRCTC चार सेगमेंट में बिजनेस कर रही है। जिसमें इंटरनेट के जरिए टिकट, कैटरिंग, सील बंद पानी (रेल नीर) और यात्रा और पर्यटन हैं। कंपनी की बिक्री 25 फीसदी की सालाना दर से बढ़कर 1,899 करोड़ रुपये पहुंच गई है। जबकि फिस्कल ईयर 2019 में इसका मुनाफा 23.5 फीसदी बढ़कर 272.5 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इसे भी पढ़े: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, नई ट्रेनों के अनुसार देगा ट्रेनिंग

Advertisement