पीएम मोदी के भाषण पर ओवैसी ने कसा तंज – जानिए क्या कहा

लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद एक बार फिर पीएम मोदी ने अपनी सत्ता कायम कर ली है| एक बार फिर पीएम बनने के बाद उनके भाषण लगातार जारी हैं| वहीं मोदी जी  के एक भाषण पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: नाराज हुए राहुल और भड़के अपने शीर्ष नेताओ पर – कह डाली ये बात

ओवैसी ने कहा, ‘अगर पीएम मोदी इस बात से सहमत हैं, कि अल्पसंख्यक डर में जीते हैं, तो उन्हें उन लोगों के बारे में जानना चाहिए जिन्होंने अखलाक को मारा और वो चुनावी जनसभा में सबसे आगे बैठे थे | अगर पीएम सोचते हैं, कि मुस्लिम डर में जीते हैं, तो क्या वो उन गैंगों पर लगाम लगाएंगे जो गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या करते हैं, पीटते हैं और फिर वीडियो बनाकर नीचा दिखाते हैं |’

इसी के साथ ओवैसी ने कहा, ‘अगर मुस्लिम वास्तव में डर में जीता है तो क्या पीएम हमें बता सकते हैं कि 300 सांसदों में उनकी पार्टी के कितने मुस्लिम सांसद हैं, जो लोकसभा के लिए चुने गए| यह पाखंड और अंतर्विरोध है, जिसका पीएम मोदी और उनकी पार्टी पिछले पांच वर्षो से प्रयोग कर रही है|’

इसे भी पढ़े: चुनाव आयोग द्वारा हटा ली गई आचार संहिता, अब फिर से शुरू हो सकेंगे विकास कार्य

Advertisement