लोकसभा चुनाव: मोदी जी पर लगे 72 साल का बैन लगने की बात, अखिलेश ने ट्विटर पर लिखी

0
300

चुनावी मौसम में सभी दल एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे है, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है | उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है | उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं, ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है | इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए |

Advertisement

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के वोट ना डालने पर हुए ट्रोल, देखिये क्या कह रहे लोग

पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को सम्बोधित करते हुए यह कहा था कि “तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और लोकसभा चुनाव के बाद ये लोग तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे” |

पीएम मोदी की रैली में दिए गए भाषण के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है कि नहीं यह चुनाव आयोग ही तय करेगा | इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गयी है | सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पहले ही समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना फैसला जनता के सामने रख दिया है अब देखते है कि जनता इससे प्रभावित होती है की नहीं |

ये भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में हुआ केवल 13 परसेंट मतदान

Advertisement