Swift से लेके Creta तक, मार्च में सबसे ज्यादा कौन सी गाड़ियां बिकीं, यहाँ देखें टॉप 10 लिस्ट

0
1064

मार्च महीने के दौरान बिक्री हुई कार के आंकड़े आ गए हैं। इस महीने यात्री गाड़ियों की कुल बिक्री 3,20,487 हुई है। हमेशा की तरह गाड़ियों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी और हुंडई देश की दो सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बानी हैं। यदि हम टॉप 5 गाड़ियों की बात करें तो उसमे से टॉप-4 अकेले मारुति सुजुकी की है। तो आइए हम जानते हैं, कि मार्च महीने में सबसे अधिक बिकने वाली 10 गाड़ियों (Top 10 car sales in India in March) के बारे में |

Advertisement

सोशल मीडिया और मानवीय व्यवहार के पैटर्न में बदलाव :

सबसे अधिक बिकी Maruti स्विफ्ट

मार्च माह में मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है। इसकी कुल 21,714 यूनिट्स बिकी हैं। इससे पिछले महीने, यानी फरवरी में इसकी कुल 20,264 यूनिट्स बिकी थीं। मारुती कंपनी की मारुति बलेनो मार्च में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। Maruti Baleno की कुल 21,217 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह तीसरे स्थान पर मारुति WagonR रही, जिसकी मार्च में कुल 18,757 यूनिट्स बिकी हैं।

SUV में क्रेटा का जलवा

चौथे स्थान पर Maruti Alto रही है, जिसकी मार्च में कुल 17,401 यूनिट्स बिकी है। वहीं, हुंडई की क्रेटा देश की सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी रही है। Hyundai Creta बिक्री के टॉप-10 लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही, जिसकी कुल 12,640 यूनिट्स बिकी हैं। छठे स्थान पर मारुति की एक और कार Maruti Eeco रही जिसकी कुल 11,547 यूनिट्स बिकी हैं।

1 अप्रैल होगा हवाई सफर महंगा

Dzire रही सबसे अधिक बिकने वाली सेडान

मारुति डिजायर मार्च माह में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार रही है। सातवें स्थान पर रही इस कार की कुल 11,434 यूनिट्स बिकी हैं। आठवें स्थान पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा है, जो कि बेस्ट सेलिंग में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। मार्च में इसकी कुल 11,274 यूनिट्स बिकीं हैं। नौवें स्थान पर Hyundai Grand i10 और दसवें स्थान पर Hyundai Venue रही है। इनकी क्रमश: कुल 11,020 यूनिट्स और 10,722 यूनिट्स बिकीं हैं ।

जब फैन ने पूछा IPL ट्रॉफी या 600 करोड़ की मूवी

Advertisement